India beat Sri Lanka by 5 wickets to win the three match T20I series 3-0 at Wankhede in Mumbai. Led by stand-in skipper Rohit Sharma, the Men in Blue will look to continue their winning streak by clinching the third T20I of the 3-match series against Sri Lanka in Mumbai.A 3-0 whitewash is what India have inflicted on the Sri Lankan side. After two lopsided victory we have finally witnessed a close encounter, a last over finish. Defending a target of 136 they needed to bowl really well and they did exactly that. Watch this video for more details.
भारतीय टीम ने श्रीलंका को मुंबई टी-20 मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है और इसी के साथ ही टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है | आपको बता दें की टीम इंडिया ने साल 2017 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 37 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है | टीम इंडिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमएस धोनी 16 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने विजयी चौका लगाया।पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |